माढोताल में बाइक चालक को ट्रक ने मारी टक्कर : सात माह की बेटी की मौत, बेटा और दंपत्ति बुरी तरह घायल
जबलपुर, यशभारत। माढोताल थाना अंतर्गत आज मंगलवार को दोपहर आईटीआई गेट के सामने एक बेकाबू ट्रक चालक ने बाइक सवारों को सीधी टक्कर मार दी। जिस वक्त यह हादसा हुआ बाइक में दंपत्ति अपने बेटा और बेटी के साथ बैठे थे। हादसे में सात माह की बेटी की दर्दनाक मौत हो गयी तो वहीं, तीन वर्षीय बेटा और दंपत्ति बुरी तरह घायल हो गए। पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला दर्ज करते हुए आरोपी चालक को दबोच लिया है। वहीं, घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति है।
जानकारी अनुसार पीडि़त आशीष सोनी निवासी हनुमानताल ने बताया कि वह बाइक से अपनी पत्नी जानकी सोनी सहित बेटी जिज्ञासा और बेटा अभि के साथ शंकर नगर जा रहा था। तभी आईटीआई गेट के सामने ट्रक क्रमांक एमपी 20 एचबी 4500 ने सीधी टक्कर मार दी।
बेटी ने तोड़ा दम
पीडि़त पिता आशीष ने बताया कि हादसे के दौरान बेटी जिज्ञासा को बहुत चोटे आईं। जिसे एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन उसने दम तोड़ दिया। वहीं पत्नि जानकी सोनी का भी हाथ फट गया। वहीं, बेटा अभि भी हादसे में जख्मी हो गया। पीडि़त परिजनों ने आरोपी ट्रक चालक पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है।