माढोताल में कुंडम के मजदूर ने लगाई फांसी : दो दिन से था तनाव में , गांव में परिजनों को दी सूचना , क्षेत्र में हड़कंप
जबलपुर, यशभारत। माढोताल थाना अंतर्गत दीक्षित कॉलोनी में किराए के मकान में एक मजदूर युवक ने फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। युवक करीब दो दिन से तनाव में था। साथी युवक ने जब आज अलसुबह युवक को फंदे पर लटका हुआ देखा तो चीख पड़ा। जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि लम्बू सिंग पिता रतन सिंग 19 साल ने बताया कि वह ददरगांव थाना कुंडम का निवासी है। उसके साथी खुश्बू सिंग 21 वर्ष ने फांसी लगा ली है। दोनों वर्तमान में दीक्षित कॉलोनी के निवासी है। मृतक दो दिन से तनाव में था।
परिजनों को दी सूचना
पुलिस ने बताया कि सूचना के बाद शव कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेज दिया गया है। जिसकी सूचना युवक के परिजनों को दी गई है। जो गांव से जबलपुर पहुंच रहे है। पुलिस मामले की बारीकी से पड़ताल कर रही है।