इंदौरजबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

माढ़ोताल हत्याकांड-12घंटे में पुलिस ने बच्चूराम की हत्या करने वालो को किया गिरफ्तार

जबलपुर। माढ़ोताल थाना क्षेत्र मेंं बच्चूराम नुनिया की हत्या करने के मामले में एक बालक समेत पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।टीआई नीलेश दोहरे ने बताया कि  बीती  रात्रि लगभग 00-01 बजे नकुल नुनिया 18 वर्ष निवासी ग्राम सहजपुर थाना तेंदुखेड़ा जिला दमोह वर्तमान पता प्रभातनगर कठोंदा माढ़ोताल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह फल की दुकान चलाता है। रात लगभग 10 बजे वह एंव उसके पिता बच्चूराम नुनिया उम्र 45 वर्ष घर मे सोने की तैयारी कर रहे थे तभी मोहल्ले के रहने वाले रजीवा अपने साथी राज चौधरी,  मुकेश चौधरी  एवं एक लड़के के साथ उसके घर पर आकर कहने लगे कि चाचा कैलाश नुनिया एवं रामा नुनिया को समझाओ मोहल्ले में घूम घूम कर अनाप सनाप बाते करता है तो हम लोगों ने कहा कि हम लोग उनके बीच में नहीं हैं जो बात करना है उन्हीं से करो, इसी बात को लेकर बुराई रखते हुये तुम लोग ज्यादा उछल रहे हो कहते हुये सभी गाली गलोज करने लगे, 16-17 वर्षिय किशोर ने जान से मारने की नियत से चाकू से हमलाकर उसके पिता को सिर एवं पैर में चोटें पहॅुचा दीं, मुकेश चौधरी ने लाठी से तथा रजीवा ने पत्थर से हमलाकर उसके पिता के सिर में चोट पहुॅचा दीं वह बीच बचाव करने लगा तो उसके साथ भी मारपीट कर गर्दन एवं पीठ में चोटें पहॅुचाये तथा जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये।  

वहीं विक्टोरिया अपताल में रात्रि लगभग 11-30 बजे बच्चूराम नुनिया उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम सहजपुर थाना तेंदुखेड़ा जिला दमोह वर्तमान पता प्रभातनगर कठोंदा माढ़ोताल को डाक्टर ने चैक कर मृत घोषित कर दिया।  पुलिस ने  रजीवा उर्फ राजा उम्र 21 वर्ष , मुकेश अहिरवार उ्रम 29 वर्ष, रोहित उर्फ सर्वेश अहिरवार उम्र 25 वर्ष, राज अहिरवार उम्र 21 वर्ष सभी निवासी प्रभात नगर तथा 16 वर्षिय विधिविवादित बालक को अभिरक्षा में लेते हुये विवेचना मे लिया गया।  उपरोक्त कार्यवाही किए जाने में थाना प्रभारी माढ़ोताल निरीक्षक नीलेश दोहरे, उपनिरी नीलेश पोर्ते, उपनिरी गनपत मर्सकोले, सउनि महेन्द्र शुक्ला, आरक्षक शशिप्रकाश, सुरजीत की सराहनीय भूमिका रही

IMG 20250312 WA0094

IMG 20250312 WA0049

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button