जबलपुर, यशभारत। माढ़ोताल के संध्या वाटिका, बारात घर में आज गुरुवार की अलसुबह पुलिस और क्राइम ब्रांच ने दबिश देकर 5 जुआरियों को दबोच लिया। जिसके कब्जे से 4 मोबाईल समेत 2,27,390 रुपए जब्त किए है। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है।
थाना प्रभारी माढ़ोताल निरीक्षक रीना पांडे शर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि संध्या वाटिका (बारात घर) के मैदान में कुछ लोग ताश पत्तो से हार जीत का रूपये पैसे का दांव लगाकर जुआ मन्ना खेल रहे है। पुलिस को मामले की भनक लगते ही तत्काल थाना माढ़ोताल से टीम गठित करते हुए मुखबिर के बताए स्थान संध्या वाटिका में दबिश दी गई जो मौंके पर खेल रहे आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगे। लेकिन मुस्तैद पुलिस ने मौके से नवीन कनौजिया पिता शंकरलाल कनौजिया 59 वर्ष, निवासी गौराबाजार, सुशील सिह पिता राजेन्द्र सिह 45 वर्ष निवासी पटेल मोहल्ला रामपुर थाना गोरखपुर , बिजेन्द्र मलिक पिता स्व.राजेन्द्र मलिक उम्र 44 वर्ष निवासी मनीराम का बगीचा थाना गौराबाजर , कुलदीप महादेव पिता हरिचंद महादेव उम्र 32 वर्ष निवासी अनुराधा कालोनी थाना गौराबाजार जबलपुर ,अभिषेक अहिरवार पिता मोहनलाल अहिरवार उम्र 32 वर्ष निवासी लठ्ठा पाण्डेय का बगीचा थाना गौराबाजार को दबोच लिया।
ये माल किया जब्त
पुलिस ने बताया कि जुआ के फ ड़ से नवीन कनौजिया से 95,000 रूपये ,पास से 55,000 रूपये ,एक बीबो कंपनी का टच मोबाईल नीले रंग का व एक सेमसंग कंपनी का कीपैंड मोबाईल क्रीम कलर का ,सुशील सिंह के फ ड़ से 5,000 रूपये ,पास से 2890 रूपये एवं एक सेमसंग कंपनी का टच मोबाईल गोल्डन कलर का ,विजेन्द्र मलिक के फ ड़ से 10,000 रूपये ,पास से 3500 रूपये ,एक ओप्पो कंपनी का नीले रंग का टच मोबाईल ,कुलदीप महादेव के फ ड़ से 45,000 रूपये ,पास से 5,000 रूपये एवं एक बीबो कंपनी का गोल्डन रंग का टच मोबाईल ,अभिषेक अहिरवार के फ ड़ से 4,000 रूपये ,पास से 2,000 रूपये कुल रकम 2,27,390 रूपये,52 तास के पत्ते एंव पाँच मोबाईल फ ोन जब्त किये कर, मामला विवेचना में लिया गया।