माढ़ोताल में शातिर चोर से 5 लाख के जेवरात बरामद : रैकी कर सूने मकानों के तोड़ता था ताले
जबलपुर, यशभारत। माढ़ोताल ने एक शातिर चोर को दबोचकर पांच लाख के जेवरात बरामद किए है। आरोपी रैकी कर, पूरी योजना के साथ सूने मकानों को निशाना बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम देता था।
थाना प्रभारी निरीक्षक रीना पाडे शर्मा ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई कि एक संदिग्ध व्यक्ति करमेता सोसायटी के पास चोरी करने की नियत से घूम रहा है जो सूचना प्राप्त होते ही मौके पर पुलिस बल को रवाना किया गया । जिसके बाद पुलिस ने आरोपी सोनू उर्फ नागिन उर्फ बिजली चौधरी पिता स्व.सुरेश चौधरी 26 वर्ष निवासी चौधरी मोहल्ला सिधी कैंप थाना हनुमानताल को दबोच लिया।
करता था रैकी
कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि रात्रि में घूम-घूम कर सूने मकान को देखकर रैकी करते हुए रात में ग्रीन सिटी में एक सूने मकान में रॉड से ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात चुराये थे। आरोपी से मसरूका जब्त कर गिरफ्तार किया गया एवं माननीय न्यायालय से आरोपी का पुलिस रिमांड लिया गया। दौरान पुलिस रिमांड के थाना माढ़ोताल अंतर्गत अलग अलग सूने मकान में रेकी कर स्टार सिटी फेस-1 व फेस-4 तथा करमेता में चोरी की थी। आरोपी के खिलाफ 20 अपराध पजीबद्ध है। जिससे पूछताछ जारी।