माढ़ोताल में पिकअप, ऑटो ने मारी टक्कर : महिला सहित दो बाइक सवार बुरी तरह घायल, अस्पताल में भर्ती
जबलपुर, यशभारत। माढ़ोताल के दीनदयाल अंतरराज्यीय बस स्टेंड में देर रात हुए दो सड़क हादसों में एक महिला सहित दो बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गए। जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल बाइक सवार अष्टमी की पूजन कर, गांव से घर लौट रहे थे। तभी पिकअप और बेकाबू ऑटो चालकों ने सीधी टक्कर मार दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि रवि कुमार पिता लेखराम डेहरिया निवासी चरगवां जो वर्तमान में माढ़ोताल में रहता है। पूजन कर चरगवां से घर लौट रहा था, तभी दीनदयाल अंतरराज्यीय बस स्टेंसड के पास बेलगाम पिकअप क्रमांक एमपी 20 जीबी 1729 के चालक ने टक्कर मार दी। तो वहीं, सुंदर ठाकु र पिता हरिराम ठाकुर निवासी आमचौपरा को दीनदयाल चौक में बाइक में ऑटो क्रमांक एमपी 20 आर 6446 ने सीधी टक्कर मारकर बुरी तरह घायल कर दिया। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।