जबलपुरमध्य प्रदेश
माढ़ोताल में दो शराब तस्कर खुलेआम बेंच रहे थे मसाला : पहुंच गयी पुलिस
जबलपुर, यशभारत। माढोताल के बसंत नगर और अनमाले परिसर में पुलिस ने खुलेआम मदिरा मसाला बेंचते हुए दो आरोपियों को दबोच लिया। दोनों से पुलिस ने 34 पाव मसाला जब्त किया है। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है।
पुलिस ने मामले की जानकारी अनुसार संतोष पटैल रैगवार रोड कटंगी से 17 पाव मसाला और अनमोल परिसर से वैभव रैकवार कटंगी रोड से 17 पाव मदिरा जब्त की गई है। दोनों ही आरोपी तस्करी कर, खुलेआम बेंच रहे थे। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है।