जबलपुरमध्य प्रदेश
माढ़ोताल में दो कार चालकों में सीधी भिड़ंत : युवक का पैर फ्रै क्चर, आरोपी मौके से फरार
जबलपुर, यशभारत। माढ़ोताल के बेनीखेड़ा में सोमवार की देर रात दो कार चालकों की सीधी भिडं़त हो गयी। हादसे में एक कार चालक का पैर फै्रक्चर हो गया तो वहीं आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि राजकुमार चौधरी निवासी गोकलपुर रांझी ने शिकायत दर्ज करवाई है कि वह दरमियानी रात जब अपनी कार से बेनीखेड़ा रोड से जा रहे थे, तभी एक अज्ञात कार चालक ने सीधी टक्कर मार दी। घटना में उसकी कार क्षतिग्रस्त हो गयी और पैर में चोट आ गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।