माढ़ोताल में ट्रेक्टर शोरुम मैनेजर के सूने मकान में चोरी : 90 हजार की ज्वेलरी, नगदी ले उड़े चोर
सबूत मिटाने सीसीटीव्ही का डीबीआर भी उड़ाया, प्रयागराज गया था पूरा परिवार, लौटा तो मकान के टूटे मिले ताले
जबलपुर, यशभारत। माढ़ोताल के स्टार सिटी में चोरों ने एक ट्रेक्टर शोरुम मैनेजर के सूने मकान पर धाबा बोलकर, 90 हजार की ज्वेलरी, नगदी ले उड़े । जिस वक्त यह घटना हुई पूरा परिवार प्रयागराज अपने पैत्रिक निवास गया हुआ था और जब लोटकर देखा तो मकान व अलमीरा के ताले टूटे हुए पड़े थे और लॉकर में रखे नगद और ज्वेलरी गायब थे। इतना ही नहीं शातिर चोर पुलिस को चकमा देने के लिए सीसीटीव्ही का डीबीआर भी ले गए, ताकि कोई सबूत ना मिले। जिसके बाद पीडि़त ने माढ़ोताल में मामले की शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
पीडि़त शारदा प्रसाद मिश्रा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि उनका स्टार सिटी में मकान है । वह 30 अगस्त को अपने पैत्रिक निवास प्रयागराज गए हुए थे और जब लौटकर आए मकान की हालत अस्त-व्यस्त थी।
सब्बल से तोड़े ताले
पुलिस ने बताया कि शातिर चोरों ने रैकी कर, सूने मकान के मेन गेट का ताला सब्बल से फंसाकर तोड़ा और फिर अंदर अलमीरा और लॉकर को भी सब्बल और अन्य औजारों की मदद से तोड़ा गया है। जिसमें रखी नगदी और ज्वेलरी गायब कर दी।
मौके पर पहुंची डॉग स्क्वॉयड
पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए मौके पर डॉग स्क्वॉयड टीम पहुंची। लेकिन अभी तक कोई सबूत नहीं मिले है। वहीं, शातिर चोर सीसीटीव्ही का डीबीआर भी ले गए। जिसके बाद पुलिस को आरोपियों के गिरेबां तक पहुंचने के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है। पुलिस आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज खंगाल रही है। इतना ही नहीं क्षेत्र के बदमाशों की भी लिस्ट खंगाली जा रही है। जिनसे भी पुलिस सुराग लगाने की कोशिश कर रही है। वहीं, पीडि़त परिवार के बयान भी दर्ज किए गए है। अब सभी कडिय़ो ंको जोड़कर पुलिस आरोपियों की कुंडली बना रही है।