माढ़ोताल में क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई : ऑनलाइन सट्टा खिला रहे 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 4 लाख 72 हजार कैश और कार जब्त
- 4 आरोपी फरार, मामले की जांच जारी


जबलपुर, यशभारत। माढ़ोताल पुलिस और क्राइम ब्रांच ने दो टीमें बनाकर ऑनलाइन सट्टा खिला रहे पांच लोगों को करमेता से दबोच लिया है। आरोपियेां के पास से पुलिस को 4 लाख 72 हजार कैश, क ार और 11 मोबाइल जब्त किए है। पकड़े गए आरोपी बाहर से लाइन मिलने पर मोबाइल साईट्स पर यह गोरखधंधा चला रहे है। जिनसे सख्ती के साथ पूछताछ जारी है।
थाना प्रभारी रीना पांडेय ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि करमेता के एक घर में ऑनलाइन सट्टा संचालित हो रहा है। सूचना के बाद एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देशन में दो टीमें गठित कर दबिश दी गई। जहां टीम ने करमेता निवासी नितिन उर्फ बाबू राजवानी के घर में दबिश देकर, सट्टा का कलेक्शन कर रहे पंकज कुकरेजा निवासी लालमाीट, श्याम तेजवानी निवासी झामन दास, सूर्या और राहुल मोटवानी को दबोच लिया।
4 आरोपी फरार , बाहर से मिल रही थी लिंक
पुलिस को पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि रीवा निवासी कारू, गट्ट निवासी कटनी सहित जबलपुर से राहुल साहू और पवन के द्वारा उन्हें लिंक सेंड की जाती थी। जिसके आधार पर वह ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहे थे। चारो आरोपी फिलहाल फरार है। पुलिस अब सरगर्मी से आरोपियों को तलाश करने में जुटी है।
कलेक्शन का हिसाब लगाते मिले आरोपी
पुलिस ने जब दबिश दी तो सभी आरोपी ऑनलाइन सट्टे का हिसाब लगा रहे थे। जिनके पास से पुलिस ने चार लाख बहत्तर हजार रुपये सहित ग्यारह मोबाइल, और हुंडई कार जब्त की है।