जबलपुरमध्य प्रदेश
माढ़ोताल पुलिस ने कुंडम के बलवाईयों को दबोचा : पुलिस की आंखों में धूल झोंककर, चल रहे थे फरार
जबलपुर, यशभारत। जुआ फड़ की चैकिंग के दौरान माढ़ोताल पुलिस ने कुंडम के दो बलबाईयों को दबोच लिया। दोनों पुलिस की आंखों में धूल झोंककर फरार चल रहे थे। जिन्हें कुंडम पुलिस के सुपुर्द किया गया।
टीआई रीना पांडे शर्मा ने बताया कि अभिषेक दुबे और नितिन पटैल को जुआ फड़ की चैकिंग के दौरान दबोच लिया गया है। दोनों कुंडम में बलवा कांड के आरोपी है। इसी के साथ क्षेत्र में जुआ फड़ों पर कार्रवाई कर आरोपियों को दबोचा गया है।