माढ़ोताल के जागृति हनुमान दरबार में चोरी : दानपेटी तोड़कर 50 हजार थैले में भरे और चलते बने
सीसीटीव्ही में दिखाई दिए शातिर चोर, एफआईआर दर्ज, आरोपियों की सरगर्मी से तलाश जारी
जबलपुर, यशभारत। माढ़ोताल के चुंगी नाका में स्थित जागृति हनुमान दरबार में रविवार की रात चोरों ने धाबा बोलते हुए मंदिर के मेन गेट का ताला तोड़ा और दानपेटी उठाकर मंदिर के पीछे ले जाकर, करीब 50 हजार रुपए की दान की रकम थैले में भरी और रफूचक्कर हो गए। अल सुबह जब मंदिर का पुजारी पहुंचा तो दंग रह गया। यह खबर क्षेत्र में आग की तरह फैली और देखते ही देखते मंंदिर परिसर में लोगों को भारी जमावड़ा लग गया। जिसके बाद मौके पर पुलिस को सूचना दी गई। आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर, चोरों को सरगर्मी से तलाश रही है। तो वहीं इस घटना के बाद क्षेत्र में रोश व्याप्त है।
रमाकांत चौधरी कोषाध्यक्ष, ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि रात में करीब 10.30 बजे मंदिर के पुजारी विजय मिश्रा ने पूजन-अर्चन के बाद मंदिर को बंद कर, घर चले गए थे। आज सुबह जब पूजन पूजन के लिए मंदिर खोला तो मेन गेट का ताला टूटा मिला। जिनकी सूचना पर सभी भक्त मंदिर पहुंचे तो देखा कि दानपेटी नदारद है।
हनुमान जयंती पर भी खोली जाती है दानपेटी
रमाकांत चौधरी ने बताया कि मंदिर पुरातन है, लिहाज यह क्षेत्र में आस्था का प्रमुख केन्द्र है। नियम के अनुसार मंदिर की दानपेटी केवल हनुमानजयंती के दिन ही खोली जाती है। जिसके चलते अंदाजा है कि मंदिर में करीब पचास हजार के करीब दान की रकम थी। उन्होंने बताया कि पिछले लॉकडायन में पैसा निकाला गया था।
सीसीटीव्ही खंगाल रही पुलिस
मामला दर्ज होते ही हरकत में आई पुलिस ने मंदिर में लगे सीसीटीव्ही खंगाले। जिसमें स्पष्ट फुटेज दिख रही है कि आरोपी बड़े आराम से दानपेटी केा मंदिर के पीछे ले गए और फिर औजारों की मदद से उसे तोड़कर, दान के पैसे थैले में भरकर चलते बने।