मां नर्मदा को कर रहे छलनी : हाईवा से ढो रहा था चोरी की रेत, पुलिस ने दबोचा

जबलपुर, यशभारत। अवैध उत्खनन के चलते मां नर्मदा का सीना छलनी कर तस्कर रोज हजारोंं डंपर रेत सप्लाई कर रहे है। जो पर्यावरण के लिए घातक है। थाना चरगवां अंतर्गत गश्त के दौरान जब पुलिस ने एक हाईवा चालक को रोककर पूछताछ की तो वह पहले भागने लगा, जिसे पकड़ा गया तो उसने बताया कि वह नर्मदा घाट से चोरी की रेत लेकर जा रहा है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि रॉयल्टी नहीं है। जिसके बाद पुलिस इस गिरोह के सरगना को खोज रही है।
जानकारी अनुसार चरगवां पुलिस ने बताया कि इलाका भ्रमण ग्राम भड़पुरा शनि मंदिर के पास चरगवां शहपुरा रोड आइशर कम्पनी का हाईवा क्रमांक एमपी 20 एचबी 6409 शहपुरा तरफ जाता दिखाई दिया। संजय गोंड़ उम्र 26 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 12 नया मोहल्ला शहपुरा के हाईवा को चैक करने पर रेत भरी थी। जिससे रेत की रायल्टी के संबंध में पूछने पर युवक ने बताया कि रॉयल्टी नहंी है और वह रेत को भड़पुरा नर्मदा घाट से चोरी करके लाया है। आरोपी संजय गोंड़ से उक्त ट्रक हाईवा आईसर कम्पनी क्रमांक एमपी 20 एचबी 6409 मय रेत के जब्त करते हुये कार्रवाई को अंजाम दिया गया।