मांटेसरी स्कूल के 1977-78 के विद्यार्थी 44 वर्ष बाद फिर मिलेंगे- विद्यार्थियों का दो दिवसीय पुनर्मिलन समारोह 26 व 27 दिसंबर को
जबलपुर। मांटेसरी स्कूल (शासकीय पूर्व प्राथमिक प्रशिक्षण संस्था) के वर्ष 1977-78 के विद्यार्थी 44 वर्षों के पश्चात एक बार फिर 26 व 27 दिसंबर दो दिवसीय पुनर्मिलन समारोह में एकत्रित हो रहे हैं। पुनर्मिलन समारोह में देश के विभिन्न स्थानों के साथ अमेरिका, इंग्लैंड, यूरोप व नाइजीरिया में रह रहे पूर्व विद्यार्थी अपने परिवार के साथ शामिल होंगे।
दो दिवसीय पुनर्मिलन समारोह के प्रथम दिवस 26 दिसंबर को पूर्व विद्यार्थी अपने स्कूल में जाकर पुरानी स्मृति को ताजा करेंगे। शाम को पूर्व विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी। समारोह के दूसरे दिन 27 दिसंबर को पूर्व विद्यार्थी सपरिवार भेड़ाघाट का भ्रमण करेंगे। दो दिवसीय समारोह में पूर्व शिक्षिकाओं व स्कूल परिवार के सदस्यों के सम्मान के साथ स्कूल में योगदान स्वरूप सामग्री को भेंट किया जाएगा। इस पुनर्मिलन कार्यक्रम के संयोजक संगीता खरया, अशेष तिवारी व अमर मेहता हैं।