जबलपुरमध्य प्रदेश

महिला से छेड़छाड़ करने पर तोड़ दिए थे पैर: पुलिस मामले की कर रही बारीकी से जांच 

जबलपुर यश भारत| बरगी थाना अंतर्गत मटर बेचकर घर आ रहे एक युवक के साथ मारपीट कर प्राणघातक हमला करते हुए आरोपियों ने उसके दोनों पैर तोड़ दिए थे जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया था वही पीड़ित के खिलाफ महिला ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया है पुलिस मामले की बारीकी से तफ्तीश कर रही है|

जानकारी अनुसार थाना प्रभारी बेलखेड़ा विजय अंभोरे ने बताया कि थाना बेलखेड़ा में बक्तू सिंह लोधी उम्र 49 वर्ष निवासी इमलिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह खेती किसानी करता है जब वह सहजपुर मंडी से मटर बैचकर ट्रैक्टर से अपने घर जा रहा था उसके साथ धन सिंह गोंड़ निवासी लम्हेटा का एवं उसके यहां काम करने वाला ब्रजेश लोधी निवासी सालीवाड़ा के थे, वह अपना ट्रैक्टर धनसिंह निवासी लम्हेटा के घर के पास खड़ा करने जा रहा था उसी समय पुरानी बुराई पर से शिवराम पटैल, दीपक लोधी , जित्तू पटैल लोहे की रॉड, लाठी लिये आये और एक राय होकर गाली गलौज करने लगे , उसने गालियां देने से मना किया तो तीनों ने लाठी , रॉड से हमला कर दोनों हाथ पैरों, पीठ एंव कमर में चोट पहॅुचा दी वह चिल्लाया तो धनसिंह गोंड़ एवं ब्रजेश लोधी आकर बीच बचाव किये तो तीनों जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जब विवेचना शुरू की तो मामले की सच्चाई से पर्दा उठा

 

महिला से की थी अभद्रता

थाना बेलखेड़ा में ग्राम लम्हेटी निवासी उम्र 24 वर्षीय महिला ने लिखित शिकायत कि वह अपने घर के पीछे तरफ छप्पर वाले कमरा में जहां पर खाना बनता है बर्तन साफ कर रही थी तभी पीछे तरफ पुराने दरवाजे से बक्तू सिंह लोधी आया और बुरी नियत से उसका हाथ पकड़ लिया , उसने अपना हाथ छुड़ाने की कोशिश की तो झूमा झपटी करने लगा , उसकी जेठानी आकर बीच बचाव करने लगी, बीच बचाव के दौरान बक्तु ने उसे एवं उसकी जेठानी को धक्का दे दिया जिससे दोनों गिर गए, जेठानी की साड़ी चूल्हे में थोड़ी सी जल गई थी कोई चोट नहीं आयी थी, उसी समय हमारे बच्चे आ गये | पति , ससुर, जेठ आ गये हम लोगों ने बक्तू केा पकड़ लिया उसी समय पुलिस आ गयी जो बक्तु को अपने साथ ले गयी। बक्तू इसके पहले भी उसके घर पर गलत नियत से आया है उसने मर्यादा की वजह से किसी को का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button