देशराज्य

महिला सिपाही के इश्‍क में पत्‍नी और दो बच्‍चों को बेसमेंट में दफनाया, फिर दोस्‍त का भी किया कत्‍ल, 3 साल बाद ऐसे खुला राज

अलीगढ़ के गंगीरी इलाके के गांव नौगंवा के रहने वाले युवक ने महिला सिपाही के इश्क में अपनी पत्नी और दो बच्चों को अपने नोएडा विशरख के चिपयाना स्थित मकान में हत्या कर दी। तीनों के शवों को घर के बेसमेंट में दफनाया और उसके ऊपर पक्का फर्श कर दिया।

ससुराल वालों को पत्नी बच्चों को गायब होने की सूचना दे दी, लेकिन ससुराल वालों ने शक पर होने पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। इस मुकदमे से बचने और उल्टा ससुराल पर साजिश के तहत अपने कदकाठी जैसे दोस्त की कासगंज में लाकर हत्या कर दी। उसके क्षतविक्षत शव को अपने कपड़े पहनाकर अपना आईकार्ड जेब में डाल दिया।

साजिश में शामिल पिता और भाई ने शव की शिनाख्त अपने बेटे के रूप में कर दी। हत्या का केस ससुराल वालों पर दर्ज करा दिया। इस मामले में पुलिस तह तक गई और डीएनए टेस्ट कराये तो डीएनए का मिलान नहीं होने पर चार हत्याओं की साजिश परत दर पर खुलकर सामने आ गई। पुलिस ने हत्याओं के मास्टरमाइंड युवक और उसकी प्रेमिका सिपाही समेत परिजनों को गिरफ्तार कर सनसनीखेज खुलासा किया है।

बेहद पेचीदा वारदातों का गुरुवार को खुलासा करते हुए एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे ने बताया कि, गांव कलुआ थाना मारहरा एटा निवासी मोती लाल ने अपनी बेटी रतनेश की शादी शादी वर्ष 2012 में राकेश पुत्र बनवारी लाल निवासी नौगंवा गंगीरी अलीगढ़ के साथ की थी। जबकि इस दौरान राकेश का गांव ही एक युवती रूबी के साथ प्रेमसंबंध चल रहे थे। शादी के बाद पति राकेश और पत्नी रतनेश ने शादीशुदा जिंदगी की शुरूआत की थी। इसके बाद उनके दो बच्चे हुए पुत्री अवनी उम्र 3 वर्ष एवं पुत्र अर्पित हुए। बच्चे होने के बाद राकेश द्वारा नोएडा में पंच विहार कॉलोनी थाना बिसरख में एक मकान खरीदा गया। उसी मकान में वह परिवार सहित निवास कर रहा था और स्वयं नोएडा में ही एक लेबोरेट्री में काम कर रहा था।

ऐसे रास्ते से हटाये पत्नी दो बच्चे

 

शादीशुदा होने के बाद भी राकेश के रूबी से प्रेम प्रसंग बादस्तूर बने रहे तथा वह अपनी पत्नी को रास्ते से हटाकर रूबी के साथ शादी करने की योजना बना रहा था। इस योजना में उसकी प्रेमिका रूबी, पिता बनवारी लाल, भाई राजीव कुमार व प्रवेश एवं मां इन्द्रवती ने पूरा सहयोग किया। योजना के तहत ही 14 फरवरी 2018 को राकेश ने पत्नी रतनेश एवं दोनों बच्चों अवनी व अर्पित को मकान के बेसमेन्ट में बुलाकर लोहे की रॉड (सब्बल) से प्रहार कर तीनों की हत्या कर उनके शवों को उसी मकान के बेसमेन्ट में दफन कर ऊ पर से सीमेन्ट का पक्का फर्श बनवा दिया।

ससुराल वालों को ऐसे गुमराह करने की साजिश

 

योजना के तहत ही राकेश ने अपने ससुर मोती लाल को नोएडा बुलाकर सूचना दी कि, उसकी पत्नी रत्नेश बच्चों के साथ गायब है। इस पर रत्नेश के पिता मोतीलाल द्वारा थाना बिसरख जनपद नोएडा पर पहले गुमशुदा होने की सूचना दी। फिर धारा 364,498 ए,504,506 भादवि के तहत दामाद राकेश, ससुर बनबारी लाल समेत परिजनों के खिलाफ केस दर्ज कराया। पुलिस के मुताबिक इस मामले में राकेश को थाना बिसरख पुलिस द्वारा कईं बार पूछताछ के लिए बुलाया गया, लेकिन उसने कोई भी जानकारी होने से इंकार किया था।

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button