जबलपुरमध्य प्रदेश
महिला तस्कर कंटेनरों में भरकर खुलेआम बेंच रही थी देशी शराब, पहुंच गई पुलिस : दो आरोपी गिरफ्तार
जबलपुर, यशभारत। अधारताल थाना अंतर्गत आलोक नगर में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिला तस्कर सहित दो आरोपियों को दबोच लिया है। दोनों लंबे समय से इस गोरखधंधे में जुटे हुए है। सूचना के बाद पुलिस ग्राहक बनकर पहुंची और दोनों ही आरेापियों से माल भी खरीदा। कार्रवाई के दौरान जब पुलिस ने कंटेनरों में भरी देशी शराब को देखा तो दंग रह गयी। जिसके बाद दोनों ही आरोपियों से करीब 55 लीटर शराब जब्त की है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि आलोक नगर से सूचना मिली कि यहां एक महिला तस्कर, एक आरोपी के साथ देशी शराब घर से बेंच रही है। जिसके पास अधिक मात्रा में शराब है। सूचना के बाद पुलिस ने टीम गठित कर, बतौर ग्राहक शराब तस्कर के ठिकाने पर पहुंची और शराब जब्त कर दोनेां को गिरफ्तार कर लिया है। जिनसे पूछताछ जारी है।