जबलपुरमध्य प्रदेश
महिला के घर में घुसकर की जमकर मारपीट और तोडफ़ोड़ : दौड़ते हुए थाने पहुंची पीडि़ता

जबलपुर, यशभारत। अधारताल में दरमियानी रात एक पीडि़त दौड़ते हुए थाने पहुंची। जिसे देख एक पल के लिए पुलिस कर्मी भी ठिठक गए। पूरा मामला रामनगर का है। जहां शराब पीकर महिला के घर में घुसे आरोपी ने महिला के साथ जमकर मारपीट कर, तोडफ़ोड़ कर दी। महिला के शोर मचाने के बाद आसपास के लोग बीच-बचाव करने आए। जिन्हें देखकर आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर मामला दर्ज कर, फरार आरोपी की तलाश में जुटी है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 34 वर्षीय पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि वह रामनगर की निवासी है। देर रात उसके घर में क्षेत्र का ही रहने वाला राकेश सिंह ठाकुर 42 साल, गालीगलौच करते हुए घुस गया और मारपीट करते हुए जमकर तोडफ़ोड़ कर दी। जिससे उसकी गृहस्थी का हजारों का सामान चकनाचूर हो गया। पुलिस ने मामला जांच में लिया है।