जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
महिला का साथी ही निकला हमलावर, पुलिस को गुमराह करने के लिए बनाई थी कहानी : पढ़ें सनसनीखेज वारदात का पूरा सच
सतना lमैहर के धतूरा में एक महिला घायल अवस्था मे राहगीरों को मिली थी जिसके गले में चाकू से जानलेवा हमला किया गया था । महिला के साथ बाइक पर सवार व्यक्ति राजकुमार पटेल मौके से फरार हो गया। जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसके द्वारा गुमराह करने जेवरात की लूट और चाकू से हमला करने की कहानी बताई गई l जिसमें बताया था कि 2 बाइक से 6 बदमाशों के द्वारा लूट के इरादे से गले पर चाकू से हमला किया। आज महिला की हालात में जब सुधार आया तो अलग ही कहानी सामने आई l जिसमें बताया गया कि महिला का साथ ही हमलावर निकला।
जानकारी के अनुसार घायल महिला सरोज पटेल ने बताया कि वह अपनी बहू के लिये ज्वेलरी का समान लेने उचेहरा गयी हुई थी तभी रास्ते मे आरोपी पड़ोसी राजेश पटेल मिल गया वह साथ लेकर घर की ओर लाने भी लगा तभी घर वापस आने के दौरान रेल्वे ट्रेक पर ले गया जहां उसके साथ ज्वेलरी की लूट की और जान से मारने की धमकी देने लगा विरोध करने पर महिला के गले में चाकू से हमला कर दिया मैहर नगर पुलिस अधीक्षक राजीव पाठक की सूझबुझ् से हमले की गुत्थी सुलझा ली गई और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।