जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

महिला आरक्षक का बयानः टीआई से भावनात्मक लगाव था, शोषण करने का सवाल ही नहीं उठता

जबलपुर यश भारत। कटनी के बरही थाने में पदस्थ रहे टीआई संदीप अयाची पर गंभीर आरोप लगाते हुए जबलपुर में हंगामा करने वाली महिला आरक्षक ने अब शपथ पत्र देकर टीआईआई अयाची को घर का वरिष्ठ और पिता तुल्य मान लिया है । सोमवार को युवती बिना जांच अधिकारी के बुलाए कटनी पहुंची। एक शपथ पत्र दिया। शपथ पत्र में लिखा है कि संदीप अयाची से उनसे भावनात्मक लगाव है। जब वह नरसिंहपुर में पढ़ती थी, तब वे वहां के थाने में टीआई थे। युवती ने कटनी एएसपी को शपथ पत्रपेश कर टीआई को बहाल करने की मांग की है। महिला आरक्षक ने कहां है कि उसे और टीआई संदीप अयाची के बारे में जो भी बातें लिखी गईं वो झूठी व निराधार हैं। नवआरक्षक के तौर पर गोरखपुर में उसकी ड्यूटी लगती थी। तब टीआई होने के नाते उसका भावनात्मक लगाव हो गया। संदीप अयाची उसके जबलपुर में संरक्षक हैं। टीआई से वह एक तरफा भावनात्मक लगाव में थी जबलपुर में उसकी कई बार तबियत खराब हुई और वह हाॅस्पिटल गई तो संदीप अयाची ने डाॅक्टर को फोन उसकी मदद की थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button