जबलपुरमध्य प्रदेश

महापर्व पर पुलिस की कॉम्बिंग गस्त : 467 वारंटी ,3 फरार आरोपियों को दबोचा

 

d1280dff 5c3a 4b9f a1a6 62780809b872

https://youtu.be/1iFBywSkh6Ahttps://youtu.be/1iFBywSkh6A

जबलपुर, यशभारत। नवरात्रि पर्व पर आरोपियों को दबोचने के लिए देर रात से अलसुबह तक पुलिस ने कॉम्बिंग गस्त कर 467 वारंटियों को दबोच लिया तो वहीं अन्य मामलों में फरार तीन आरेापियों को गिरफ्तार किया है।

एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के आदेशानुसार अपराधों की रोकथाम करने देर रात 12 बजे से अलसुबह 5 बजे तक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमती प्रियंका शुक्ला , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप सेन्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवेश सिंह बघेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समर वर्मा तथा समस्त नगर पुलिस अधीक्षकों/एसडीओपी के मार्गदर्शन में समस्त थाना प्रभारी शहर एवं देहात द्वारा हमराह स्टाफ के कॉम्बिग गस्त की गयी।

हर थाने में बनाई टीम
कॉम्बिग गस्त के दौरान आरोपियों को दबोचने के लिए प्रत्येक थाने में 3 से 4 टीमें बनाई गई। एक टीम के प्रभारी थाना प्रभारी स्वयं थे एवं अन्य टीम के प्रभारी उप निरीक्षक , सहायक उप निरीक्षक स्तर के अधिकारी थे।

99 गैर म्यादी एवं 226 गिरफ्तारी वारंटियों को पकड़ा
टीमों के द्वारा दबिश देते हुए कॉम्बिंग गस्त के दौरान 99 गैर म्यादी एवं 226 गिरफ्तारी वारंटियों को पकड़ा गया तथा 142 जमानती वारंट तामील किए गए, वहीं गश्त के दौरान मामलों में फ रार 3 आरोपियों को पकड़ा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button