मई महीने के पहले दिन मौसम ने करवट ली। मौसम विभाग के मुताबिक 2 मई से लेकर 5 मई के बीच कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। रविवार को दिन में तेज गर्मी पड़ी, तो दोपहर बाद कुछ जिलों में गर्मी से राहत मिली। नर्मदापुरम में तेज बारिश हुई, वहीं सीधी में 6 मिलीमीटर तो राजगढ़ में हल्की बारिश हुई। सीहोर के शाहगंज क्षेत्र में ओले गिरे। इंदौर में बादल छाए रहे। बारिश के बाद कुछ इलाकों में तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई। भोपाल में सोमवार सुबह हल्की बूंदाबांदी हुई।
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि पाकिस्तान से आ रही हवाओं से बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर एरिया के कारण नमी आ रही है। इसी कारण, 5 मई तक कुछ इलाकों में हल्की बारिश का अनुमान है।