महाकौशल कॉलेज के छात्र को मारी बंदूक की बट : गाड़ी पार्क करने को लेकर बढ़ा विवाद, 20 हजार कैश, सोने की चैन भी लूटी
काउंटर मामला दर्ज

जबलपुर, यशभारत। बेलबाग थाना अंतर्गत छोटी ओमती इलाके में गाड़ी पार्क करने को लेकर हुए झगड़े में तीन बदमाशों ने कॉलेज में पढऩे वाले छात्र के साथ जमकर मारपीट करते हुए बंदूक की बट से हमला कर, गंभीर रूप से घायल कर दिया। इतना ही नहीं छात्र से 20 हजार कैश और तीन तोले की सोने की चैन और मोबाइल भी लूटकर ले उड़े। तो वहीं दूसरे पक्ष ने भी थाने पहुंचकर शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने काउंटर मामला दर्ज कर, केस डायरी थाना बेलबाग भेज दी है। ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके।
घायल छात्र नामदेव यादव उम्र 19 वर्ष निवासी छोटी ओमती ने बताया कि वह महाकौशल कॉलेज में सेकेण्ड ईयर का स्टूडेंट है। नामदेव ने बताया कि जब वह राशन दुकान में अपने घर का राशन लेने गया था, तभी गाड़ी साइड में करने को लेकर बबलू सोनकर, भूरा सोनकर और एक अन्य द्वारा उनके द्वारा बंदूक की बट से हमला कर , जमकर मारपीट की। जिसके बाद वहां से उसे वह अपने ऑफिस ले गए , जहां भी उसके साथ मारपीट की गई और उसके 20 हजार रुपए कैश, मोबाइल और सोने की चैन भी छीन ली। जिस बात की शिकायत नामदेव यादव ने ओमती थाना पुलिस में को दी है । वहीं इस मामले में थाना टीआई शिवेंद्र प्रताप सिंह बघेल का कहना है कि मामला छोटी ओमती इलाके का है । दोनों पक्षों ने ओमती थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसके बाद घायल को परीक्षण के लिए भेजा गया है वही मामला बेलबाग थाना क्षेत्र का होने के कारण मामला वहां रेफ र कर दिया गया है। आगे की जांच बेलबाग थाना पुलिस करेगी।