महंगी बिजली के विरोध में दो घंटे के लिए आंशिक रूप से बंद रहा जबलपुर

जबलपुर,। महंगी बिजली के विरोध में गुरुवार को जबलपुर दो घंटे के लिए बंद रखा गया। महंगाई की मार से जूझ रही जनता को बिजली के बढ़े दाम भी करंट मार रहे हैं। महंगी बिजली लोगों का बजट बिगाड़ रही है। लिहाजा महंगी बिजली के विरोध में संयुक्त मोचाज़् ने गुरुवार को दो घंटे के लिए जबलपुर बंद का आव्हान करते हुए सिविक सेंटर में जोरदार प्रदशज़्न किया। मोचाज़् के डा. पीजी नाजपांडे की अगुवाई में मोचाज़् सदस्यों ने व्यापारियों से समथज़्न करने की अपील करते हुए दो घंटे के लिए प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील की। कुछ व्यापारियों ने बंद का समथज़्न करते हुए प्रतिष्ठान भी बंद रखे। जबकि अधिकांश खुले रहे।
डा. नाजपांडे ने बताया कि आम आदमी पर पहले ही महंगाई की मार पड़ रही है, ऐसे में मप्र सरकार को चाहिए की वह आम आदमी को राहत प्रदान करे, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। आमजन को राहत जरूरी है। बिजली के दाम बढ़ाने से नाराज संगठनों ने संयुक्त मोचाज़् के माध्यम से 21 अप्रैल को सांकेतिक रूप से दो घंटे के लिए जबलपुर बंद करने का निणज़्य लिया था उसी के परिपालन में बंद की अपील की जा रही है।