मवेशियों के हो रहा था अवैध परिवहन : 56 मवेशी सहित 3 लोग गिरफ्तार,1 ट्रक जप्त,लखनादौन पुलिस की कार्यवाही
सिवनी यश भारत-जिले के लखनादौन थाना अंतर्गत रात्रि के समय मवेशियों की तस्करी की जा रही थी। जहां दबिश देकर पुलिस ने 56 मवेशी सहित 1 ट्रक को जप्त किया है तथा 3 लोगो को गिरफ्तार कर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। लखनादौन थाना प्रभारी के.पी. धुर्वे ने बताया की मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र अंतर्गत कुछ लोग मवेशियों की तस्करी कर रहे हैं। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया। और राष्ट्रीय राज्यमार्ग 44 मडई के पास पुलिस टीम ने घेराबंदी कर वाहन ट्रक एमपी 09 एचएच 8104 को रोका।
जिसमें तीन लोग युनुस खां पिता सत्तार खां उम्र 40 साल निवासी सारंगपुर जिला राजगढ, संतोष पिता भवरलाल लोधा उम्र 50 साल निवासी सारंगपुर जिला राजगढ, राजू चौकसे पिता फुलसिंह चौकसे उम्र 31 साल निवासी आदर्श कॉलोनी थाना कोतवाली जिला शाजापुर सवार थे। जो पुलिस को देखकर जंगल की तरफ भागे। जिन्हे घेरा बंदी कर पकडा गया। ट्रक में लगी त्रिपाल को हटा कर चैक करने पर 56 मवेशी नाटा ढुंस-ठुस कर नाक गर्दन, पैर बंधे भरे हुए पाये गये। जिन्हें जप्त कर गोशाला पहुंचाया गया। एवं तीनों आरोपियों को गिरफतार किया गया।
आरोपियों के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया। ट्रक की अनुमानित कीमत 15 लाख रूपये एवं 56 मवेशियों की कीमत 5 लाख रूपये बताई जा रही है। इस कार्यवाही में लखनादौन थाना प्रभारी के.पी. धुर्वे, उपनिरीक्षक. आर.एस. राजपूत, के.एस. पटेल, आरक्षक अनिल लोखंडे, ओमप्रकाश धुर्वे, धनेश्वर यादव व चालक आरक्षक प्रकाश धुर्वे सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।