
भोपाल के टीटी नगर इलाके में सीटी बजाने और भद्दे कमेंट का विरोध करने पर मनचलों ने महिला के चेहरे पर ब्लेड मार दी। आंख पर गंभीर चोट आई है। चेहरे से गले तक 118 टांके लगाने पड़े। घटना 9 जून की रात की है। महिला पति के साथ बाइक पर जा रही थी। इतने गंभीर अपराध में टीटी नगर पुलिस ने मामूली धाराओं में केस दर्ज किया है।