मध्य प्रदेश राज्य ओपन बोर्ड ने दसवीं व बारहवीं का रिजल्ट घोषित किया
भोपाल । मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड ने दसवीं व बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों का रिजल्ट घोषित कर दिया है। दसवीं की परीक्षा में पांच हजार 408 विद्यार्थी शामिल हुए थे। इसमें से 889 परीक्षार्थी पास हुए हैं, यानि 16.4 फीसद विद्यार्थी पास हुए और 83.6 फीसद विद्यार्थी फेल हुए हैं। वहीं 12वीं में चार हजार 902 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। इसमें से 1515 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए है, यानि 30.9 फीसद विद्यार्थी ही पास हो सके हैं। इन विद्यार्थियों ने सत्र 2020-21 में राज्य ओपन बोर्ड से परीक्षा दी थी। ओपन बोर्ड द्वारा दसवीं कक्षा की परीक्षा 15 से 24 दिसंबर तक ली गई। वहीं 12वीं की परीक्षा 30 दिसंबर तक आयोजित की गई। वैसे तो यह परीक्षा अप्रैल 2021 में आयोजित की जानी थी, लेकिन प्रदेश में फैले कोरोना संक्रमण के कारण परीक्षा स्थगित कर दी गई थी।
वहीं ओपन बोर्ड के ऐसे विद्यार्थी जो इस परीक्षा में फेल हो गए हैं। उन्हें परीक्षा के लिए एक और मौका दिया जाएगा। इन विद्यार्थिों की पूरीक्षा जून में आयोजित की जाएगी। बता दें, कि सीबीएसई व मप्र बोर्ड दसवीं व बारहवीं की परीक्षा पिछले साल कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण नहीं हो पाई थी। पिछली कक्षाओं के आधार पर रिजल्ट तैयार किए थे। वहीं राज्य ओपन बोर्ड ने दसवीं व बारहवीं की परीक्षा ली थी। वहीं महर्षि संस्कृत संस्थान ने अपने विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन देने का निर्णय लिया था।
बोर्ड के विद्यार्थियों का रिजल्ट आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर तैयार कि गए थे, लेकिन ओपन बोर्ड ने विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन देने से इंकार कर दिया था। बोर्ड ने परीक्षा को लेकर स्थगित करते हुए कोरोना की स्थिति में सुधार आने के बाद परीक्षा लेने का निर्णय लिया था। हालांकि विद्यार्थी जनरल प्रमोशन की मांग कर रहे थे, लेकिन ओपन बोर्ड ने इंकार कर दिया था। ओपन बोर्ड अब जून में आयोजित होने वाली अगली परीक्षा की तैयारी करने में जुट गया है।