मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के 400 उपभोक्ताओं के बिल जबलपुर निवासी युवक के मोबाइल पर पहुंचे

जबलपुर,। शहर के गोरखपुर निवासी युवक मोबाइल पर लगातार पहुंच रहे बिजली बिल के मैसेज से परेशान है। युवक मयंक साहनी के मोबाइल पर पिछले डेढ़ माह से एक दो नहीं करीब चार सौ संदेश अलग-अलग बिल के पहुंचे। ये सभी बिल मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी भोपाल के द्वारा जारी हुए थे। इनमें कुछ मैसेज पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के थे, लेकिन अधिकतर मध्य क्षेत्र बिजली कंपनी के उपभोक्ताओं के हैं। मयंक साहनी बताते हैं कि उनके नाम पर कोई बिजली मीटर या कनेक्शन नहीं है। इसके बावजूद उनके मोबाइल नंबर पर लगातार अलग-अलग उपभोक्ताओं के एसएमएस आ रहे हैं।
मैसेज में उपभोक्ता क्रमांक और बिल की राशि भी अलग-अलग दर्शाई जा रही थी। मैसेज में बिल भरने की अंतिम तारीख भी लिखी है। मयंक साहनी बताते हैं कि शुरुआत के तो उन्होंने यह सोचा कि कोई फर्जी मैसेज भेजकर उनके साथ छल करने का प्रयास कर रहा है। जब मैसेज आने का सिलसिला बढ़ता गया तो मेरी परेशानी भी बढ़ गई। बिजली कंपनी के दफ्तर में जाकर उन्होंने इसकी शिकायत दी। मयंक साहनी के मुताबिक बिजली अधिकारियों ने शुरुआती जांच में करीब 73 मीटर कनेक्शन में उनके नंबर पंजीकृत होना पाया है, जिसे हटाया जा रहा है।