जबलपुर. यश भारत। खरगोन में श्रीराम नवमी पर्व के दौरान हुए उपद्रव एवं अन्य जगहों पर हुए विवाद एवं वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए पुलिस मुख्यालय द्वारा मध्य प्रदेश के सभी पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को आगामी त्योहारों के दौरान छुट्टियां नहीं मिल सकेंगी। प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं.
पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा भोपाल द्वारा प्रदेश के सभी पुलिस आयुक्त, सभी पुलिस अधीक्षक, सभी सेनानी एवं सभी पुलिस अधीक्षक रेल को जारी आदेश में कहा गया है कि प्रदेश में आगामी समय में होने वाले प्रमुख त्योहारों डाक्टर अंबेडकर जयंती , वैशाखी , महावीर जयंती, गुड फ्राइडे, हनुमान जयंती, ईस्टर संडे, जमातअलविदा , परशुराम जयंती, अक्षय तृतीया , ईद उल फितर , आदि त्योहारों के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द एवं कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए तत्काल प्रभाव से ईद उल फितर का कार्यक्रम संपन्न होने तक समस्त पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों को अनावश्यक अवकाशपर ना छोड़ा जाए| इस संबंध में आदेश जारी हुए हैं|