जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

मध्यप्रदेश न्यूज़ : कुएं की सफाई के लिए उतरे 3 भाईयो सहित 5 लोगो की मौत

बालाघाट यश भारत। बालाघाट के बिरसा थाना क्षेत्र में बुधवार को कुएं में सफाई के लिए उतरे पांच लोगों की मौत हो गई । मृतकों में रोजगार सहायक और उसके दो भाई भी शामिल हैं । ग्राम भूतना के गांव कुंदना में शाम करीब 4 बजे कुछ लोग कुएं की सफाई करने उतरे थे । इनमें भूतना के रोजगार सहायक पुनीत ( 32 ) पुत्र लेखराम खुरचंदे , उसके भाई व गांव के अन्य लोग थे । माना जा रहा है कि कुएं में गैस के रिसाव के कारण दम घुटने से मौत हुई है । सभी घर के कुएं की सफाई के लिए उसमें उतरे थे । हादसे में गांव के रहने वाले तामेश्वर ( 20 ) पुत्र लालजी बिलसरे , पुनीत ( 32 ) पुत्र लेखराम खुरचंदे , पन्नू ( 28 ) पुत्र लेखराम , मन्नू पुत्र ( 20 ) लेखराम खुरचंदे , तीजलाल ( 28 ) पुत्र सुखराम मरकाम की मौत हो गई । पालक iq_ मुकुन खुरचंदे निवासी कुदान अचेत हो गया , उसे जिला अस्पताल भेजा गया है । ग्रामीणों ने बताया कि कुएं में जब काफी देर तक हलचल नहीं हुई , तो कुछ लोगों ने उतरकर रस्सी के सहारे सभी को निकाला , तब तक पांचों की मौत हो चुकी थी । इसके बाद यहां चीख – पुकार मच गई । सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची । बैहर विधानसभा के विधायक संजय उईके , पूर्व विधायक भगत नेताम , कलेक्टर डॉ . गिरीश कुमार मिश्रा , एसडीएम तन्मय वशिष्ठ शर्मा , तहसीलदार देवंती परते समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए । कुएं में किस गैस के रिसाव से मृत्यु हुई है , इसकी जांच की जा रही है । कलेक्टर ने मृतकों के परिजनों के लिए 20-2C हजार रुपए की आर्थिक सहायता की घोषणा की ।

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button