
कूनो नेशनल पार्क में खुले में घूम रहे चीतों को बाड़े में शिफ्ट कर दिया गया है। इनको मेडिकल चेकअप के लिए बाड़े में शिफ्ट किया गया है। 6 चीतों के रेडियो कॉलर हटाए गए हैं। अभी बाड़े में कुल 11 चीते हैं। इनमें 6 नर और 5 मादा चीता हैं। कूनो की टीम नामीबिया और साउथ अफ्रीका के एक्सपर्ट के साथ चीतों की जांच कर रही है।