मध्यप्रदेश की 8 जिले की टीमे लेंगी भाग : दक्षिण क्षेत्र जनियर बालक अंतर जिला फुटबॉल प्रतियोगिता

मंडलाlमहात्मा गांधी स्टेडियम मंडला में म.प्र. फुटबॉल संघ व जिला फुटबॉल संघ, मण्डला के तत्वाधान में दक्षिण क्षेत्र जनियर बालक अंतर जिला फुटबॉल प्रतियोगिता 2025 का आयोजन किया जा रहा है। लीग आधार पर आयोजित इस प्रतियोगिता का आयोजन 15 जून से 22 जून 2025 तक होगा। इस प्रतियोगता में मध्यप्रदेश की आठ जिले की टीमे भाग ले रही है। इसमें बालाघाट, जबलपुर, बैतूल, सिवनी, बुरहानपुर, रायसेन, छिंदवाड़ा और मेजबान मंडला की टीम शामिल है।
प्रतियोगिता सचिव पंकज उसराठे ने बताया कि प्रतियोगिता को लेकर इंतिज़ाम किए जा रहे है। मैदान को तैयार किया जा रहा है। खिलाडियों के रुकने व खाने की भी व्यवस्था की गई है। प्रतियोगिता को सफल बनाने व खिलाडियों को हर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए व्यापक इंतिज़ाम किए जा रहे है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिला फुटबॉल संघ, मण्डला द्वारा मंडला जिले के मोहगांव, नैनपुर, मंडला, मवई, घुघरी विकासखण्ड के 90 खिलाडियों को चयन प्रकिया में शामिल किया गया था। इनमें से मंडला डी. एफ. ए. ने 20 खिलाडियों का चयन किया चयनित खिलाडियों में अनिवेश जैन, सारांश मार्को, रुद्र धुर्वे, कार्तिक कछवाह, अथर्व नामदेव, अर्पित कोर्चे, गोलू परते, कृष्ण कुमार, रोहित कुमार परते, शिवनारायण भारतीया, सुमित कुमार उईके, राजकुमार चिचाम, पंकज मरावी, प्रदुम शर्मा, सौरभ वरकड़े, शिवम शर्मा, अंश उसराठे, ओमी चौहान शामिल है। चयनित खिलाडियों के लिए कैंप लगाया गया है। इस कैंप में खिलाड़ी प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए खूब पसीना बहा रहे है। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में नगर अध्यक्ष विनोद कछवाहा, जिला फुटबॉल संघ के डॉ. दिलीप शर्मा, वेद प्रकाश कुलस्ते, अनिल सोनी, स्वामी शारदात्मानन्द, अन्नू वासल, चंद्रेश खरे, मुजवी हसन, देवेंद्र सरोते, बासु सिंधिया, प्रथम चौकसे, कुशल भवेदी सहित विभिन्न खेल प्रेमी उल्लेखीनय भूमिका का निर्वहन कर रहे है।