
कांग्रेस के सीनियर लीडर और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तन्खा एक बार फिर राज्यसभा जाएंगे। कांग्रेस की ओर से उन्हें दूसरी बार उम्मीदवार बनाया गया है। सोमवार सुबह 11 बजे तन्खा पीसीसी दफ्तर पहुंचकर कांग्रेस नेताओं से मुलाकात करेंगे। यहां से पीसीसी चीफ कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कांग्रेस नेताओं के साथ विधानसभा पहुंचकर नामांकन दाखिल करेंगे। शनिवार शाम तन्खा भोपाल पहुंचे हैं। आज उन्होंने कमलनाथ से मिलने के बाद पीसीसी में वकीलों के साथ बैठक कर नामांकन की तैयारी की है।