मदनमहल में सूने मकान का तोड़ा दरबाजा : पुराना लोहा, गैराज के टूल्स सहित 50 हजार का सामन लेकर चोर हुए रफूचक्कर

जबलपुर, यशभारत। मदनमहल के आमनपुर में चोरों ने एक सूने मकान के गेट को फांदकर, पीछे का दरबाजा तोड़कर आराम से घर में दाखिल हुए और पुराना लोहा, गैराज के टूल्स सहित करीब पचास हजार का माल पार कर फरार हो गए। सुबह जब मकान मालिक ने घर का टूटा हुआ ताला देखा तो आवक रह गया और जब घर के अंदर पहुंचा तो सामान गायब था। जिसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी। पीडि़त ने बताया कि 24 घंटे में यह दूसरी बार चोरी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर, आसपास लगे सीसीटीव्ही फुटेज खंगाल रही है।
पीडि़त पुरुषोत्तम प्रजापति ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि वह आमनपुर थाना मदनमहल के निवासी है । दरमियानी रात एक से चार बजे के बीच उनके मेन गेट को फांदकर शातिर चोर घर की गैलरी के पास लगे दरबाजे का लॉक तोड़कर पुराना पड़ा हुआ लोहा, वाटर मशीन सहित करीब पचास हजार का सामान लेकर फरार हो गए। जिस वक्त यह घटना हुई वह बाजू वाले मकान में सो रहे थे। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर, शातिर चोरों को कैमरे की फुटेज में तलाश करने में जुटी है।