मण्डला के गौरव : 5 खिलाड़ी तमिलनाडु के लिए चयनित

मण्डला l आगामी 25वीं सब-जूनियर राष्ट्रीय वूशु चैंपियनशिप के लिए मंडला जिले के पांच होनहार खिलाडिय़ों का चयन हुआ है। यह चैंपियनशिप 26 से 31 मई तक तमिलनाडु में आयोजित की जाएगी। इन खिलाडिय़ों का चयन देवास में 20 और 21 मई को आयोजित चयन प्रतियोगिता में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर हुआ। टीम कोच पूर्णिमा रजक ने बताया कि देवास में आयोजित चयन प्रतियोगिता में मंडला के बालक-बालिकाओं ने विभिन्न इवेंट और भार वर्गों में हिस्सा लिया।
टीम मैनेजर सोनिया रजक के मार्गदर्शन में इन युवा खिलाडिय़ों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया और राष्ट्रीय स्तर पर अपना स्थान पक्का किया। चयनित खिलाडिय़ों में प्रखर बर्मन ने 39 किलोग्राम भार वर्ग में दो रोमांचक नॉकआउट फाइट जीतकर प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं आर्या शुक्ला ने भी एक नॉकआउट फाइट जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इवेंट में मेकल करोसिया और अबिगेल कुशवाहा ने भी प्रथम स्थान पर कब्जा जमाया, जबकि आशुतोष जायसवाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपनी जगह बनाई। इन सभी खिलाडिय़ों ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया है। मंडला आगमन पर राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने की खुशी में इन खिलाडिय़ों का भव्य स्वागत किया गया, जिससे उनका उत्साह और भी बढ़ गया है। यह चयन जिले के लिए एक बड़ी उपलब्धि है और उम्मीद है कि ये खिलाड़ी तमिलनाडु में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर मंडला का नाम रोशन करेंगे।