मझौली हत्याकांड का खुलासा : : पत्नी और बेटे ने ही जमीन के सौदे की रकम लेने शव के किए थे टुकड़े-टुकड़े
पत्नी और बेटे सहित दोस्त को पुलिस ने दबोचा, दो साथी फरार
जबलपुर, यशभारत। मझौली के कोनीकला में हुए नृशंस हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझाते हुए पत्नी -बेटे सहित उसके दोस्त को दबोच लिया है। मझौली में मिले कटे हाथ और कटंगी में रोड किनारे खेत में मिले खून से रंगे सिर के बाद पुलिस ने जब तफ्तीश की तो पता चला कि मृतक ने अपनी जमीन का सौदा किया था । लेकिन सौदे की रकम पत्नी और बेटे को नहीं दे रहा था, बल्कि शराबखोरी में उड़ा रहा था। जिसके बाद पत्नी और बेटे ने साथियों के साथ मिलकर कुल्हाड़ी से युवक के टुकड़े-टुकड़े कर दिए और किसी को शक ना हो, इसलिए सिर और कटे हाथ को दूर-दूर फेंक दिया गया। मामले में दो आरोपी साथी फरार हैै, जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी है।
जानकारी अनुसार मृतक मनोज सिंह अपनी जमीन को बगैर परिवार की सहमति के औने-पौने दाम पर बेंच दिया था। बाकी बची हुई जमीन का भी सौदा कर रहा था। सौदा की गई जमीन का पैसा घर में पत्नी और बच्चों को नहीं दे रहा था। बल्कि उन पैसों की शराब पीकर खर्च कर रहा था और पत्नी और बच्चों से मारता था। पुत्र कविराज पत्नी कलेशा बाई तथा अभिषेक ने अपने दोस्त अमित एवं अन्नू चढार के साथ मिलकर मृतक मनोज सिंह की हत्या की योजना बनाई।
सिर कटंगी में और हाथ मझौली में मिला था
19 जून 2022 को ग्राम कोनीकला में सड़क के किनारे झाडि़्यों के पीछे खेत में अज्ञात शव ग्रामीणों ने देखा। जिसका सिर कटंगी और हाथ मझौली में कटा हुआ मिला। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल टीम गठित कर आरोपियों की पतासाजी में जुटी रही।
मृतक की पत्नी और पुत्र से लिए कथन तो खुल गया राज
पतासाजी के दौरान पुलिस ने मृतक की पत्नी कलेशा बाई और पुत्र कविराज से जब सख्ती के साथ पूछताछ की तो आरोपियों ने बताया कि मृतक ने बेेंची गई जमीन के लाखों रुपए शराब में उड़ा दिए और पत्नी और बेटे को फूटी कौड़ी नहीं दी। जिसके बाद जमकर विवाद हुआ।
कुल्हाड़ी से काटकर फेंका
अगले दिन मृतक की पत्नी और बेटे सहित मृतक के बड़े भाई के दामाद का छोटा भाई अभिषेक ने अपने दोस्त अमित और अन्नू से मिलकर मनोज सिंग की हत्या की योजना बनाते हुए 18-19 जून 2022 की दरमियानी रात घर के अंदर जाकर कुल्हाड़ी से दनादन वार कर मनोज को मौत के घाट उतार दिया। पकड़े जाने के डर के कारण मृतक के सिर और हाथ को काटकर, विभिन्न स्थानों पर अभिषेक की बाइक की मदद से फेंक दिया गया। जिसके पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोचकर, फरार दो आरोपियों की तलाश में जुटी है।
– यह हुए गिरफ्तार
1. कथिशज राजपूत पिता मनोज सिंह राजपूत उम्र 24 साल
2. कलेशा बाई पिता मनोज राजपूत 40 बर्ष ग्राम कोनीकला थाना मझौली, (मृतक की पत्नी)
3. अभिषेक पिता रंजीत राजपूत उम्र 26 साल ग्राम बसहा थ्ज्ञाना भेड़ाघाट। मिग्राम लसहा थाना चेडाथाट ( मृतक के बडे भाई के दामाद का छोटा भाई)
– ये है फरार आरोपी
4. अमित पटैल निवासी भेडाधाट ( अभिषेक का दोस्त ) $.
5 अन्नू चड़ार निवासी ग्राम बसहा (अभिषेक का दोस्त )