मझौली में चले चाकू एक घायल दो आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर यश भारत/मझौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत सरौदा ग्राम में पैसों के लेनदेन को लेकर तीन युवकों ने एक राय होकर एक युवक पर चाकुओं से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया पुलिस ने पीड़ित पक्ष की रिपोर्ट पर 3 आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर दो को गिरफ्तार कर लिया एक अन्य की तलाश जारी है/
इस घटना के संबंध में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सरौदा ग्राम का रहने वाला पवन चौधरी प्रकाश जगन्नाथ चौधरी का बेलखाडू के बधोडी निवासी अनिकेत सिहोरा निवासी कब्बू एवं सरौदा का रहने वाला राहुल से पुराने पैसों को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था बीती रात पवन चौधरी गांव के ही खेरमाई मंदिर के पास खड़ा हुआ था इसी दौरान उक्त तीनों युवक मौके पर पहुंची और पुराने पैसों के लेनदेन को लेकर पवन चौधरी से गाली गलौज करते हुए विवाद करने लगे पवन ने जब इस बात का विरोध किया तो उसके ऊपर चाकू से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए घायल को उपचार के लिए मझौली अस्पताल लाया गया पुलिस ने पीड़ित पक्ष की रिपोर्ट पर हमला करने वाले तीनों आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर अनिकेत एवं राहुल को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि सिहोरा निवासी कब्बू की सरगर्मी से तलाश की जा रही है/