मझगवां में पति ने की नृशंस हत्या : पहले दबाया गला फिर फांसी का फंदा बनाकर लटकाया, पुलिस ने आरोपी को दबोचा
जबलपुर यश भारत । घर में पति-पत्नी के बीच आए दिन हो रहे विवाद के कारण पति ने पत्नी के साथ पहले लात घूसों से मारपीट की उसके बाद गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया । बाद में पुलिस से बचने के लिए उसने घर में ही फ ांसी का फं दा बनाकर पत्नी को लटका दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति सारी रात घर पर ही रहा और अलसुबह होते ही मौके से फ रार हो गया । उक्त घटना जिले के मझगवां थाना क्षेत्र के अंतर्गत चिखली ग्राम की है।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चिखली ग्राम की रहने वाली 32 वर्षीय उर्मिला पटेल का आए दिन किसी ना किसी बात को लेकर उसके पति राम उर्फ रामु पटेल से विवाद होता रहता था आए दिन हो रहे इस विवाद के कारण पति ने पत्नी को अपने रास्ते से अलग करने का विचार बनाया और 6 जून 2022 की दरमियानी रात दोनों के बीच में उन्हें विवाद की स्थिति निमिज़्त हुई जिसके कारण आरोपी पति राम द्वारा पत्नी उर्मिला के साथ मारपीट की उसके बाद गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया बाद में पत्नी को फ ांसी के फं दे पर लटका दिया यह पूरा घटनाक्रम करने के बाद आरोपी पति पूरी रात अपने घर पर ही रहा और सुबह होते ही वह मौके से फरार हो गया सुबह जब ग्रामीणों को इस घटना की जानकारी लगी थी उनके द्वारा पुलिस को सूचना दी गई सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रारंभिक कारज़्वाई के उपरांत घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमाटज़्म के लिए रवाना करते हुए मर्ग कायम कर घटना की पड़ताल शुरू की गई दौरान विवेचना के पुलिस को मिली पीएम रिपोर्ट मृतका के बच्चों एवं परिजनों के कथन के उपरांत यह बात पुस्ट हुई की आरोपी श्री राम ने इस पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध हत्या का प्रकरण दर्ज कर किया गया उक्त कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल के निर्देेशन पर सिहोरा एसडीओपी भावना मरावी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लोकमान अहिरवार एएसआई जयराम सैयाम आरक्षक देवराज आकाश सोनकर आदि की टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी करने के लिए निर्देेशित किया गया । इस दौरान उक्त टीम को आरोपी के मोबाइल की लोकेशन पनागर थाना क्षेत्र में मिलते ही टीम तत्काल हरकत में आई और मौके पर पहुंची तो आरोपी राम पटेल ने मौके से भागने का प्रयास किया जिसे बाद में पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच कर सलाखों के पीछे कर दिया।