जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

मजिस्ट्रेट के आवास में चोरों ने मारा धावा:दिवाली मनाने गए मजिस्ट्रेट, चोरों ने हाथ किया साफ

मप्र के होशंगाबाद जिले में फिर से मजिस्ट्रेट के आवास में चोरी का मामला सामने आया है। बाबई के नायब तहसीलदार अतुल श्रीवास्तव के बंगले में चोरी के बाद अब सोहागपुर के व्यवहार न्यायाधीश के आवास पर चोरों ने धावा बोला है। अज्ञात चोरों ने मजिस्ट्रेट के सुने मकान का ताला तोड़ घर में रखे 7 हजार रुपय नगद, वॉच और लैपटॉप सामान चुरा ले गए है। सुबह कोर्ट कर्मचारी सीताराम के न्यायाधीश के घर आने के बाद चोरी की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही हडंकंप मच गया। एसडीओपी, सोहागपुर थाने से टीआई विक्रम रजक स्टॉफ के साथ माैके पर पहुंचे। घटनास्थल का मुआयना किया। FSL, फिंगर एक्सपर्ट और डॉग स्क्वाड को बुलाया गया। एएसपी अवधेश प्रताप सिंह ने भी घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज किया।

एसडीओपी शुभेंदु जोशी ने बताया व्यवहार न्यायाधीश 2 अंशुल चंद्रा का सोहागपुर के मारुपुरा गौतम वार्ड में सेंट्रल बैंक के पीछे किराये का मकान है। दो दिन पहले दिवाली के अवकाश पर मजिस्ट्रेट परिवार के साथ भोपाल गए। चपरासी सीताराम को घर की देखरेख की जिम्मेदारी देकर थे। सुबह सीताराम घर आया तो देखा दरवाजे में लगा ताला टूटा था। उसने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची। घर में कुछ सामान बिखरा हुआ था व नगद रुपए चोरी होने की जानकारी मिली। मजिस्ट्रेट साहब को बुलाया गया है। एफएसएल टीम, फिंगर एक्सपर्ट और डॉग स्क्वाड को बुलाया गया। आरोपी की पड़ताल की जा रही है। नगद 7 हजार रुपए, 5 वॉच और एक और एक पुराना लैपटॉप कुल ₹30000 का सामान चोरी हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button