मजदूर महिला से मारपीट कर बदमाशों ने की ताबड़तोड़ चाकूबाजी : पेट में वार पर वार कर किया लहूलुहान, पीडि़ता अस्पताल में भर्ती, एक आरोपी गिरफ्तार
जबलपुर, यशभारत। घमापुर के हनुमान टोरिया में लोगों के घरों में काम कर गुजारा करने वाली महिला और उसके परिजनोंं के साथ जमकर मारपीट करते हुए दोनों ही आरेापियेां ने चाकू से महिला के पेट में ताबड़तोड़ वार कर बुरी तरह घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए। आनन फानन में पीडि़ता को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर, एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिससे पूछताछ जारी है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि 42 वर्षीय महिला निवासी हनुमान टोरिया घमापुर ने बताया कि वह सिविल लाईन में बर्तन झाड़ू पोंछा का काम तथा उसके पति रेल्वे स्टेशन में पानी भरने का काम करते है। मोहल्ले का करन उर्फ चीना आये दिन लोगों से लड़ाई झगड़ा करता है, । देर रात घर के बाहर शोर हुआ, उसने बाहर जाकर देखा तो करन उर्फ चीना उसके देवर, पापा बिरहा के साथ मारपीट कर रहा था। चीना के साथ अजय चौधरी, छोटू भी लड़ाई कर रहे थे उसने गालियां देने से मना किया तो देानेां ने पेट में चाकू से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए अजय को दबोच लिया है। जिससे सख्ती के साथ पूछताछ जारी है।