मकान तोड़कर 1 लाख 50 हजार का लोहा, सीमेंट हड़पा : प्लाट में भी कर लिया कब्जा

जबलपुर, यशभारत। पनागर के करौदी में पड़ोसी प्लाट मालिक ने अजीबो-गरीब वारदात को अंजाम देते हुए अपने प्लाट से लगा हुआ मकान तोड़कर उसमें कब्जा किया और मकान के अंदर रखा हुआ करीब डेढ़ लाख का सामान भी हड़प लिया। जब पीडि़त ने अपना सामान वापस मांगा तो मुकर गया। जिसके बाद पीडि़त ने पनागर में शिकायत की है।
जानकारी अनुसार एसपी ऑफिस पहुंचे पंचम सेन ने बताया कि वह रांझी करौंदी का रहने वाला है। उसने वहां एक प्लाट खरीदा था जिसमें मकान बनवा रहा था, लेकिन छोटे भाई का स्वास्थ्य खराब हो जाने के कारण उसने भवन निर्माण रोक दिया। लेकिन बाद में पता चला कि उसके प्लाट से लगे हुए प्लाट का मालिक शंकर विनोदिया ने उसके प्लाट में बना हुआ मकान ध्वस्त कर दिया और प्लाट में कब्जा कर, मकान के अंदर रखा हुआ लोहा, ईंट, सीमेन्ट हड़प लिया। जब उसने इस ज्यादती का कारण पूछा तो चलता कर दिया। जिसकी शिकायत उसने पनागर थाने में की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।