मकान खाली करने के विवाद में मारपीट : घायल युवक पहुंचा थाने, एफआईआर दर्ज

जबलपुर, यशभारत। गोरखपुर के ब्रजमोहन नगर में शनिवार की देर रात किराए का मकान खाली करने के लिए हुए झगड़े में पीडि़त से दो युवकों ने मिलकर जमकर मारपीट कर दी और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने जख्मी युवक की शिकायत पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस को दरमियानी रात करीब ढाई बजे राजेश उर्फ गोलू जयसवाल 29 वर्ष निवासी ब्रजमोहन नगर गोरखपुर ने बताया कि जब वह धर्मेन्द्र श्रीवास्तव के घर टेण्डर 2 ब्रजमोहन नगर से खाना खाकर अपने घर जा रहा था और जैसे ही खाना खाकर बाहर निकला तो मकान के सामने शेरा उर्फ रोहित पटैल एवं शनि पटैल आये और कहा कि मकान कब तक खाली करोगे। इस बात पर दोनों गाली-गलौज करने लगे, उसने गालियां देने से मना किया तो शनि पटैल ने जमकर मारपीट कर दी तो वहीं शेरा पटैल ने किसी चीज से हमला कर सिर लहुलूहान कर दिया। इसी बीच धर्मेन्द श्रीवास्तव बीच बचाव करने लगा तो शनि पटैल ने भी जमकर मारपीट की और मौके से फरार हो गए। पुलिस जांच में जुटी है।