मंद गति से हो रहा सीएम राइज स्कूल भवन का निर्माण कार्य : पुराने भवन में पढ़ने मजबूर छात्र,कंडीपार गांव में बनाया जा रहा स्कूल भवन
सिवनी यश भारत:-सीएम राइज योजना अंतर्गत सीएम राइज स्कूल तो प्रारंभ कर दिए गए है लेकिन जो सुविधाएं विद्यार्थी को मिलनी चाहिए वे अब तक उन्हें नहीं मिल रही हैं।बीते तीन सत्रों से विद्यार्थी सुविधाओं की राह दे रहे हैं। डेढ़ साल से 43 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे स्कूल भवन का लगभग 60 प्रतिशत कार्य ही अब तक हो पाया है।स्कूल में अभी केवल हिंदी माध्यम से ही पढ़ाई हो रही है।वहीं प्रर्याप्त शिक्षक भी पदस्थ नहीं हुए हैं।अतिथि शिक्षकों के भरोसे काम चल रहा है।जिले के अन्य ब्लाकों में भी यही हाल हैं।
अधूरी सुविधाओं के साथ पढ़ रहे छात्र:-
स्कूल भवन समेत अन्य सुविधाओं के आभाव में सीएम राइज स्कूल में प्रवेश लेने वाले बच्चों को अधूरी सुविधाओं के बीच पढ़ना पड़ रहा है।वर्ष 2022 में सिवनी मुख्यालय में सीएम राइज स्कूल की सौगात मिली थी।वर्ष 2023 में कंडीपार में स्कूल भवन बनने का कार्य शुरु हुआ था।अब भी कई कार्य शेष है।इन्हें पूरा करने में काफी समय लग सकता है।भवन में 57 कमरे बनने हैं।इसमें कई सुविधाएं भी होंगी।इस स्कूल में वर्ष 2022, 2023 के बाद 2024 में प्रवेश प्रक्रिया भी हो चुकी है।डूंडासिवनी में पुराने स्कूल भवन में कक्षाएं लग रही है।अब तक दो सत्र बीत चुके हैं और तीसरा सत्र चल रहा है।वर्तमान में स्कूल में 599 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं।सीएम राइज स्कूल में विद्यार्थियों को आधुनिक सुविधाएं मिलनी हैं।निजी स्कूल की दर्ज पर अध्यापन होना है, लेकिन अब तक ऐसा कुछ नहीं हो रहा है।
शुरू नहीं हो सकी बस सेवा:-
शासन ने सीएम राइज स्कूल में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए स्कूल बस की भी सुविधा देने की बात कही थी।अब तक यह योजना भी परवान नहीं चढ़ पाई।प्रर्याप्त किराया न मिलने की वजह से कोई भी बस आपरेटर इसमें दिलचस्पी नहीं ले रहा है।विभाग ने बस सेवा प्रारंभ करने के लिए कई बार टेंडर निकाले हैं लेकिन कोई भी बस संचालक इसके लिए आगे नहीं आया है।ऐसे में सीएम राइज स्कूल में प्रवेश लेकर पढ़ाई कर रहे बच्चों को बस सेवा के लाभ से वंचित होना पड़ रहा है।
सीएम राइज स्कूल में ये मिलनी हैं सुविधाएं:-
सीएम राइज स्कूल को सर्वसुविधायुक्त और संसाधन संपन्न बनाया जाएगा।योग्य और कुशल, परिश्रमी और समर्पित शिक्षकों की व्यवस्था कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की व्यवस्था की जाएगी।सीेएम राइज स्कूल में स्मार्ट क्लास, लाइब्रेरी, प्रयोगशाला, खेल मैदान सहित सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।शासकीय स्कूलों को निजी स्कूलों से बेहतर बनाया जाएगा।स्कूलों के विस्तार और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सीएम राइज योजना के अंतर्गत कई कार्य होने है।इससे विद्यार्थी बेहतर बनेंगे।
पुराने भवन में लग रहा स्कूल
वर्तमान में सीएम राइज स्कूल डूंडासिवनी स्थित पुराने माध्यमिक व हाईस्कूल भवन में संचालित हो रहा है।एक भवन में तीन व दूसरे में सात कक्ष हैं।ऐसे में सीएम राइज स्कूल प्रबंधन को केजी वन से 12वीं कक्षा तक स्कूल का संचालन इन्हीं दो भवन में दो शिट में करना पड़ रहा है।एक शिट सुबह 7.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और फिर दूसरा शिट दोपहर 12.30 से शाम 5.30 बजे तक संचालित हो रहा है।इस समय शाम जल्दी हो जाने से दूसरे शिट के विद्यार्थी अंधेरा होने पर घर पहुंच रहे हैं।