जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
मंदिर से लौट रही महिला हुई सड़क हादसे का शिकार : मौत
दमोह lबांदकपुर जागेश्वर नाथ धाम से दर्शन कर अपने परिजन के साथ बाइक से घर लौट रही महिला दर्दनाक सड़क हादसे का शिकार हो । बलारपुर के पास स्पीड ब्रेकर पर महिला अनियंत्रित होकर बाइक से गिर गई और उसके सिर में गंभीर चोट आई। उसे गंभीर हातल में जिला अस्पताल में भर्ती किया गया।
कुछ देर बाद महिला ने दम तोड़ दिया। महिला सरोज पति डालचंद विश्वकर्मा 45 जबलपुर के त्रिफूर्ती नगर की रहने वाली थी। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा पुलिस ने मर्ग कायम का मामले को विवेचना में ले लिया है।