कटनीमध्य प्रदेश

मंडी टैक्स में छूट को लेकर भोपाल में मुख्यमंत्री से मिले कटनी के दाल मिल संचालक, विधायक संदीप जायसवाल ने कराई सीएम से मुलाकात

कटनी। तुअर दाल मिल संघ के प्रतिनिधि मंडल ने मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल के नेतृत्व में आयतित दलहन में मंडी शुल्क में छूट प्रदान किए जाने की मांग को लेकर भोपाल में सीएम मोहन यादव से मुलाकात की।
जानकारी देते हुए उद्योगपति मनीष गेई ने बताया की तुअर दाल संघ के प्रतिनिधि भोपाल प्रवास पर हैं। इस दौरान व्यापारियों ने व्यापार में आ रही अपनी समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौपा और दोहरा मंडी टैक्स लगने के सबंध में विस्तार से चर्चा की। गौरतलब हैं कि पिछले दिनों सीएम के कटनी प्रवास के दौरान दाल मिल एसोशिएशन ने विधायक संदीप जायसवाल के निवास पर सीएम से मुलाकात की थी। दाल मिल एसोशिएशन ने राजधानी जाकर सीएम को बताया कि प्रांत के बाहर से दलहन के आयात पर मंडी टैक्स में छूट मिलती आई है। लेकिन यह छूट केवल 1 वर्ष के लिए होती है। इसके बाद चार छ महीने फिर टेक्स लगता है। कटनी के उद्योग बंद होने की कंगार पर है। व्यापारियों ने बताया की पहले से ही व्यापारी महाराष्ट्र में टैक्स जमा करते हैं। अगर मध्यप्रदेश में भी सरकार टैक्स लेती है तो यह टैक्स दोहरा हो जाता है जिससे व्यापारी प्रतिस्पर्धा में नहीं खड़े हो पाते हैं। सीएम ने आश्वासन दिया कि जल्द टैक्स में छूट का प्रावधान होगा। मुलाकात के दौरान संजय सनतानी, वीरू तीर्थानी, प्रेम बत्रा, हरीश डोडानी, अनिल केवलानी, देवराज केवलानी, प्रकाश आहूजा मौजूद रहे।Screenshot 20240924 225439 WhatsApp2

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button