भ्रष्टाचार की भेंट चढ रही पंचायतें: घटिया निर्माण कार्य कर किया जा रहा लाखों का गबन…. पढ़ें पूरी हकीकत
मंडला यश भारत । जनपद पंचायत बीजाडाडी की ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। अधिकारी कर्मचारियों के साठ गांठ से सरपंच , सचिव एवं ठेकेदारों के द्वारा निमार्ण कार्यों में जमकर किया जा रहा भ्रष्टाचार । ऐसे ही ग्राम पंचायत समनापुर का मामला सामने आया ग्रामीण जनों के द्वारा बताया गया की ग्राम पंचायत समनापुर के पोषक ग्राम चितौरा में 15 वे वित से नाली निर्माण कार्य स्वीकृत कराया गया जिसकी लागत राशि 1.60 हजार रूपए है,जो विशाल के घर से लेकर उमाशंकर के घर तक किया जाना है ।
जिसका निर्माण कार्य बहुत ही घटिया तरीके से किया जा रहा है। समनापुर पंचायत के उपसरपंच राजकुमार सरोंते द्वारा बताया गया कि उक्त निर्माण कार्य में 90% डस्ट मिलाकर काम किया जा रहा है , जो इलीगल है।ग्रामीण जनों ने बताया की इसकी जानकारी सरपंच सचिव को देने के बाद भी इस बात पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उपसरपंच राजकुमार सरोंते सहित सभी ग्रामवासियों ने उच्च अधिकारियों से जांच कर सही गुणवत्ता पूर्ण कार्य कराने की मांग की, साथ ही दो दिन के अंदर जांच नहीं कराए जाने पर जनपद पंचायत बीजाडाडी के सामने धरना प्रदर्शन पर बैठने की बात कही।