जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
भोपाल में गौशाला से करीब आधा सैकड़ा गोवंश तस्करों ने कर लिया चोरी, मच गया हड़कंप , मिले वीडियो फुटेज
भोपाल यश भारत| पशु तस्कर लगातार गोवंश की तस्करी कर अंतर राज्य स्तर पर विक्रय कर फरार हो जाते हैं पिछले दिनों सिवनी कटंगी सहित अनेक जगह से ऐसे समाचार मिले ताजा मामला भोपाल की रुहाना गौशाला का है जहां 47 गोवंश चोरी हो गएl
जानकारी अनुसार बताया जाता है रूनाहा स्थित श्रीकृष्ण गौशाला से 47 गौवंश गायब हो गए। गौशाला में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज जब देखें तो उसमें दो नकाबपोश बदमाश गौवंश को हांकते हुए नजर आए। 47 में से 15 मवेशी कुछ दूर तालाब किनारे मिल गए, लेकिन बाकी गायब हो गए। मामले में पुलिस जांच जारी हैl