
भोपाल और नागपुर को जोड़ने वाला सुखतवा नदी का पुल नर्मदापुरम के पास गिर गया है। पुल ब्रिटिश शासन में बना था। पुल से बड़ा ट्राला गुजर रहा था, तभी पुल का हिस्सा नदी में गिर गया। पुल टूटने से भोपाल-नागपुर हाईवे के ट्रैफिक को नर्मदापुरम प्रशासन दूसरे रास्ते से डायवर्ट करने की तैयारी कर रहा है। 138 व्हील का ट्राला मशीन को लेकर पावर ग्रिड इटारसी जा रहा था। ट्राला हैदराबाद से इटारसी के लिए 6 मार्च को निकला था। खराब होने से ट्रक 4 दिन तो बैतूल में सातमऊ स्टाप के पास हाईवे किनारे खड़ा रहा। सुधार होने पर ट्राला इटारसी जाने के लिए फिर रवाना हुआ था।





