भोपाल जाते हुए आज रात्रि कटनी से निकलेंगे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह, मुड़वारा स्टेशन पर कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात, सतना में कांग्रेस विधायक ने रोका शिवराज का काफिला

कटनी, यशभारत। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज रात्रि रेवांचल एक्सप्रेस से सतना से भोपाल जाते हुए कुछ समय के लिए मुड़वारा स्टेशन पर रुकेंगे। इस दौरान वे कटनी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। भाजपा जिला संगठन के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रात्रि 10.15 बजे अल्प प्रवास पर कटनी में होंगे।
उल्लेखनीय है कि शिवराज सिंह चौहान पत्नी साधना सिंह के साथ आज गुरुवार की सुबह रेवांचल एक्सप्रेस से सतना पहुंचे थे। वे स्टेशन से पहले सर्किट हाउस पहुंचे, उसके बाद पूर्व पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य लक्ष्मी यादव के निवास पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवारजनों से मिलकर ढांढस बंधाया। इसके बाद शिवराज सिंह चौहान सतना की पूर्व महापौर ममता पांडेय के निवास पहुंचे। उनकी बहु के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
सतना में कांग्रेस विधायक ने रोका शिवराज सिंह का काफिला
केंद्रीय कृषि मंत्री जब अपने निजी कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौट रहे थे, इसी बीच पीएम श्री महाविद्यालय के सामने हजारों की संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. और शिवराज सिंह चौहान का काफिला रोक लिया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए और नारेबाजी की. जब शिवराज सिंह अपनी कार से नीचे उतरे तो कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा ने उनसे बात की. उन्होंने शिकायत करते हुए शिवराज सिंह से कहा कि ” आपके होते हुए इस तरह की समस्या हो रही है, फिर किसान कहां जाएगा?








