कटनीमध्य प्रदेश

भोपाल के लिए कटनी होकर चलेगी नई सुपरफास्ट ट्रेन, 2 अगस्त से पटरियों पर दौड़ेगी ट्रेन, यात्रियों को मिली सुविधा

कटनी, यशभारत। कटनी से भोपाल जाने के लिए यात्रियों को अब अनावश्यक परेशान नहीं होना पड़ेगा। रेल मंत्रालय ने इस रूट पर एक नई ट्रेन की सौगात दी है। यह ट्रेन भोपाल से कटनी जंक्शन होते हुए रीवा तक जाएगी। सप्ताह में दो दिन चलने वाली यह ट्रेन भोपाल रवाना होकर रानी कमलापति, इटारसी, जबलपुर, कटनी जंक्शन होकर अपना सफर पूरा करेंगी। दरअसल रेवांचल एक्सपे्रस में लंबी वेटिंग के कारण रीवा से भोपाल के बीच एक अतिरिक्त टे्रन की मांग की जा रही थी। जिसे रेल मंत्रालय ने मंजूरी दी है। विदित हो किे त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है। सावन में रक्षाबंधन और इसके बाद अन्य त्योहार आने वाले हैं। इस बीच केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने एक बड़ी सौगात दी है। भोपाल से रीवा के बीच कटनी होकर नई टे्रन चलने से यात्रियों को इस रूट पर यात्रा करने में ओर भी आसानी होगी। ये वीकली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन भोपाल से रीवा के मध्य चलेगी। इस ट्रेन के चलने से यात्रियों को यात्रा करने में और भी आसानी होगी। आगामी 2 अगस्त से भोपाल से वीकली एक्सप्रेस हर शुक्रवार और रविवार और रीवा से हर शनिवार और सोमवार के दिन चलेगी। भोपाल से चलने के बाद ट्रेन रानी कमलापति, नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, गाडरवार, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना स्टेशनों पर रुकती हुए रीवा तक का अपना सफर पूरा करेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या वापसी में भी इन्ही स्टेशनों पर हाल्ट लेकर भोपाल तक का सफर तय करेगी।
इसलिए चलानी वीकली सुपरफास्ट टे्रन
दरअसल भोपाल से लेकर रीवा तक अभी तक दो ट्रेनें चलती थी। एक वंदे भारत एक्सप्रेस और दूसरी रेवांचल एक्सप्रेस। वंदे भारत एक्सप्रेस में किराया अधिक होने के कारण यात्रियों को इसमे यात्रा करना आसान नहीं था। वहीं रेवांचल एक्सप्रेस में वेटिंग के चलते रिजर्वेशन नहीं मिलते थे, जिसके चलते मुसाफिरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। इसी वजह से विंध्य एकता परिषद भोपाल से रीवा और रीवा से भोपाल के लिए रेवांचल व वंदेभारत के अलावा एक और ट्रेन की मांग कर रहा था, जिसे रेल मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है।

Screenshot 20240729 141401 WhatsApp

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button